Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बलरामपुर: होटलों में ठहरने वाले विदेशियों की दी जाय सूचना

बलरामपुर, 30 जनवरी(वार्ता)कोरोना वायरस को लेकर नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी करते हुए जिले के होटलों में ठहरने वाले विदेशियों की सूचना देने का निर्देश दिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ० घनश्याम सिंह ने गुरूवार को यहाँ बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए बार्डर एरिया होने के नाते जिले को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि नेपाल से जिले को जोडने वाले चार प्रमुख मार्गो पर चार टीमों को लगाया गया है। यह टीमें जिले में आने वाले व्यक्तियो की जानकारी दर्ज करने के उपरान्त उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में अलग अलग दो बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिले के सभी होटल प्रबंधको को निर्देशित किया गया है कि विदेशियों के ठहरने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को तत्काल दे।
जिला मुख्यालय से मात्र 16 किलो मीटर पर बौद्ध तीर्थ स्थल श्रावस्ती स्थित है। जिसके चलते जिले में विदेशी तीर्थ यात्रियों की खासी आमद होती है और वह यहाँ के होटलों में ठहरते है।
सं भंडारी
वार्ता
image