Friday, Apr 26 2024 | Time 23:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी सभा बजट तीन लखनऊ

श्री योगी ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश का पहला स्थापना दिवस 24 जनवरी, 2018 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के एमएसएमई0 सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना लागू की गई। प्रदेश के हर जनपद में कोई न कोई यूनीक उत्पाद या फसल मौजूद है, जिसके माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकते हैं और किसानों की आय बढ़ायी जा सकती है। ओडीओपी के तहत पिछले वर्ष अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम के लिए 05 लाख 51 हजार दीप जलाए गए,जो इसी जिले में निर्मित किए गए थे।
उन्होंने कहा कि आजादी के समय उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक थी, जो बाद में राष्ट्रीय औसत के आधे पर आ गयी है। ऐसा पिछली सरकारों की गलत नीतियों के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में ‘डिफेंस एक्स्पो-2020’ आयोजित की गई, जिसमें 70 देशों के रक्षा मंत्री एवं डिफेंस चीफ ने प्रतिभाग किया। लखनऊ आने वाले लोगाें ने उत्तर प्रदेश में हो रहे सकारात्मक बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रयागराज कुम्भ-2019 में 25 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया और यह शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को जूते-मोजे, स्वेटर, यूनीफाॅर्म, पुस्तकें, बैग इत्यादि उपलब्ध कराए गए। बेसिक शिक्षा परिषद के 01 लाख 58 हजार विद्यालयों में से 01 लाख 20 हजार विद्यालयों को बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित किया जा चुका है। इन परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, फ्लोरिंग, फर्नीचर इत्यादि कार्य कराए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 के बजट में स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए राज्य सरकार ने इंसेफ्लाइटिस से निपटने की कार्य योजना बनायी, जिसके आज सुपरिणाम मिल रहे हैं। आज इंसेफ्लाइटिस में मामलों में 56 फीसदी की कमी आ गई है, जबकि मृत्यु दर 81 फीसदी नीचे आ गयी है। पहली मार्च से संचारी रोग नियंत्रण के तहत इंसेफ्लाइटिस, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, कालाज़ार से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें इंसेफ्लाइटिस वैक्सीनेशन को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को वर्ष 2025 तक टीबी से मुक्त करने का अभियान चलाया है। सबका दायित्व है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें।
त्यागी
जारी वार्ता
image