Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश योगी काशी तीन वाराणसी

श्री योगी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में 11 करोड़ शौचालय, 03 करोड़ परिवारों को आवास, 08 करोड़ परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन, 04 करोड़ घरों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 05 लाख रुपए तक की चिकित्सा सुविधा से आच्छादित किया जा चुका है। सभी योजनाओं का लाभ बिना जाति, मत, मजहब के भेदभाव व बिना किसी सिफारिश के, केवल जरूरतमन्द, असहाय, गरीब पात्रों को उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के बड़े कार्य हो रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है। इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार सृजित होंगे। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। वर्ष 2014-15 में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना आय 42 हजार रुपए थी, जो आज 70 हजार रुपए प्रति व्यक्ति हो गई है। वर्ष 2024 तक देश की 05 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होने कहा कि काशी में पहला इनलैंड वॉटर-वे बना, मल्टी मॉडल टर्मिनल बना। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस वर्ष के अन्त तक चालू करने तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश में बेहतर एयर कनेक्टिविटी की गई है। पहले 02 शहर हवाई मार्ग से जुड़े थे। आज 08 एयरपोर्ट कार्यरत है तथा 11 पर काम चल रहा है। जेवर में नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा। दुनिया की सबसे बड़ी 100 परियोजनाओं में एक जेवर एयरपोर्ट परियोजना है। 04 शहरों में मेट्रो चल रही है।
प्रदीप
जारी वार्ता
image