Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औंरेया में टेलर ने 200 मास्क बनाकर निःशुल्क किए वितरित

औरैया, 24 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औंरेया के बिधूना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुर में कोरोरा के चलते मास्कों की कमी को देखते हुए एक टेलर ने 200 मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क वितरण कर मानवता का अनोखा उदाहरण पेश किया है।
लक्ष्मणपुर निवासी राम कुमार टेलर मास्क निर्माण कर गांव के गरीबों को निःशुल्क बांट रहा है साथ ही उनसे वायरस के बचाव हेतु घरों में ही रहने की अपील भी करता है। वह रूरूगंज कस्बा में टेलरिंग का काम करता है। पिछले दो दिनों उसने देखा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते गांव के गरीब लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे है। उसने जब लोगों से बात की तो कुछ ने गरीबी के चलते पैसा न होने का हवाला दिया तो कुछ ने मास्क बहुत मंहगे होने की बात कही। इसके बाद राम कुमार ने तय किया कि जब तक यह संक्रमण है और गरीबों के पास निःशुल्क सरकारी मास्क नहीं पहुंच जाते तब तक वह स्वयं मास्क सिलकर गरीबों को निःशुल्क बांटने का कार्य करेगा। वह पिछले दो दिनों में रूरूगंज सहित आसपास के गांवों के गरीब एवं जरूरतमंदों को स्वयं निर्मित डबल लेयर के 200 मास्क वितरित कर चुका है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। सं तेज
वार्ता
image