Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में कालाबाजारी के आरोप में सात के खिलाफ एफआईआर

वाराणसी, 26 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आवाश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी करने के आरोप में एक रसोई गैस एजेंसी समेत सात सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) ने कैंट क्षेत्र में सब्जियों की कालाबाजारी करते हुए पकड़े गये सात सब्जी विक्रेताओं एवं एक रसोई गैस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया है। हनुमान गैस एजेंसी कमर्चारी को कालाबाजारी करते पाया गया।
उन्होंने बताया कि खोजवा क्षेत्र में धारा 144 के तहत लागू प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर नमकीन की एक दुकान को सील किया गया।
उन्होने बताया कि अधिसंख्य दुकानदार सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों का कड़ाई से पालन रहे हैं तथा आम लोग उन्हें सहयोग कर रहे हैं ।
लॉक-डाउन के दौरान जनसामान्य को आवश्यक वस्तु की उपलब्धता सुगमता एवं सही मूल्य पर कराए जाने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा लगातार संबंधित लोगों से अपील कर रहे हैं तथा उसे लागू कराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
वीरेंद्र प्रदीप
वार्ता
image