Friday, Apr 26 2024 | Time 23:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बहराइच में भीड के साथ नमाज़ अदा करने पर मौलवी समेत 15 पर मुकदमा

बहराइच, 26 मार्च (वार्ता) विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव की तमाम हिदायतों के बावजूद उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के रिसिया इलाके में भीड के साथ नमाज़ अदा करने के मामले में पुलिस ने मौलवी समेत 15 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकआउट की घोषणा के बाद लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई हैं। सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है। कोरोना को महामारी घोषित करने और प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद तमाम हिदायतों को दरकिनार कर रिसिया क्षेत्र के आजाद नगर में मौलवी इमरान खान लोगों की भीड़ के साथ मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि सूचना पर थानाध्यक्ष पी.पी. पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान भीड़ इकट्ठा कर नमाज अदा कर आदेश की अनदेखी करने के आरोप में मौलवी सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
image