Friday, Apr 26 2024 | Time 23:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


देवरिया में 19 सेक्टर प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश

देवरिया,28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को कोरोना वायरस के बचाव कार्य में लगाते गये 19 सेक्टर प्रभारियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि जिलाधिकारी अमित किशोर ने कोरोना वायरस के बचाव कार्यों में लगाए गए कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है और उन्होंने अनुपस्थित 19 सेक्टर प्रभारियों के विरुद्ध केस दर्ज कराने के साथ ही उनका वेतन रोकने का निर्देश संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया है|
उन्होंने कहा है कि आपदा बचाव कार्यों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों से अनुपस्थिति व लापरवाही अत्यंत गंभीर स्थिति को परिलक्षित करता है, ऐसे किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा| उनके विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी|
अनुपस्थित सेक्टर प्रभारियों में राम लखन प्रसाद जेई पीडब्ल्यूडी, विजेंद्र सिंह ए पीओ मनरेगा, डा़ शिव कुमार एई बाढ़ कार्य, जितेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव क्षेत्रिय वन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी बरहज, अशोक कुमार वर्मा बाट माप अधिकारी, दुर्गेश कुशवाहा अवर अभियंता आरईएस, मनीष कुमार अवर अभियंता आरईएस,खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर , सुधीर कुमार सिंह प्रवक्ता पॉलिटेकनिक, राम प्रकाश अवर अभियंता जलनिगम, रमेश चंद्र श्रीवास्तव एई नलकूप खंड देवरिया, मनीष कुमार पटेल प्रा सहा, दीपक पाल अधिशासी अधि सिचाई खंड, अनूप कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता जल निगम, शिवकुमार एपीओ मनरेगा बरहज, बंशीधर पांडे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी, केदार नाथ मिश्र अवर अभियंता लघु सिंचाई एवं अवर अभियंता आरईएसलाल बहादुर शामिल हैं|
जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्यों में जिन अधिकारियों/ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व सजगता से निर्वहन करने का सख्त चेतावनी दी है|
सं तेज
वार्ता
image