Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:09 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जौनपुर के बसपा सांसद ने दिए 43 लाख

जौनपुर, 29 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद श्याम सिंह यादव ने कोरोना वायरस से बचाव के मेडिकल उपकरण खरीदने के लिये 43 लाख रूपए अपनी सांसद निधि से दिये हैं।
श्री यादव ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उन्होने 43 लाख रूपये अपनी सांसद निधि से दिये है जिसमें चार पोर्टेबल वेंटीलेटर और एक हजार कोरोना जांच किट खरीदी जायेगी। यह धनराशि जिला अधिकारी राहत कोष में दी है।
उन्होंने जिलाधिकारी से बचाव एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपकरण की खरीद के लिए धन निर्गत किया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन मास्क और सेनेटाइजर की कमी से लोगों में परेशानी है। खासकर गरीब वर्ग के लोगों को मास्क और सेनेटाइजर न मिलने से उनके अंदर डर का माहौल बना हुआ है।
सं प्रदीप
वार्ता
image