Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कोरोना: बिजली इंजीनियर्स देंगे एक दिन का वेतन

लखनऊ 29 मार्च (वार्ता) कोरोना के प्रकोप से निपटने में उत्तर सरकार को सहयोग देने के इरादे से राज्य के बिजली इंजीनियरों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है।
विद्युत अभियन्ता संघ के महासचिव राजीव सिंह ने कहा कि लाॅकडाउन में अधिकतर लोग घरों के अन्दर हैं वहीं बिजली अभियन्ता एवं कर्मचारी जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिये अपने-अपने कार्यस्थलों पर मुस्तैद हैं।
उन्होने कहा कि बिजली अभियन्ताओं ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। इस प्रकार करीब दो करोड़ रूपये की सहायोग राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में ऊर्जा निगमों के माध्यम से जमा कराई जायेगी। इस आशय का पत्र प्रबन्धन को प्रेषित कर दिया गया है।
महासचिव राजीव सिंह ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में प्रत्येक बिजली अभियन्ता हर समय तैयार है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों पर रहें तथा बिजली का उचित उपयोग करें जिससे न्यूनतम व्यवधान उत्पन्न हो।
प्रदीप
वार्ता
image