Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में विद्यालयों को बनाया जायेगा क्वारांटाइन सेंटर

हमीरपुर 30 मार्च (वार्ता) कोरोन वायरस के कारण देश व्यापी लाक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रवेश करने वाले मजदूरों को क्वारांटाइन में रखने के लिये प्राइमरी और जूनियर हाइस्कूल विद्यालयों का इस्तेमाल किया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले में बाहरी लोगों का आना जारी है,लिहाजा संबंधित गांवों के प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों को क्वाइन्टाइन सेंटर घोषित कर बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक विद्यालयों मे रोका जायेगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक करीब छह हजार मजदूर बाहर से जिले में आ गये होगे। अभी भी मजदूरों का आना जारी है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग नही हो पा रही है। सभी लोग परिवार के साथ रहना
शुरु कर दिया है जिससे कोरोना वायरस का खतरा बना हुुआ है।
जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि जो लोग दिल्ली, नोयडा, गुजरात व अन्य जिलों से आये हुये है जिन्हे खासी जुकाम है। ऐसे लोगों को संबंधित विद्यालय के कमरों
मे शिफ्ट कर दिये जाये और उन पर सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखा जाये।
इस मामले में ग्राम प्रधानों को सहयोग करने को कहा गया है। समय समय पर क्वाइन्टाइन सेंटरों की जांच भी की जायेगी।
सं प्रदीप
वार्ता
image