Friday, Apr 26 2024 | Time 23:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-थर्मल स्कैनिंग दो अंतिम वाराणसी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ऋडे पर अब तक 16786, रेलवे स्टेशन पर 16200, होटल, लॉज, मठों और आश्रमों में रूके 1352 विदेशी यात्रियों समेत कुल 48659
व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी है।
उन्होंने बताया कि आज ग्रामीण क्षेत्र के 1026 व्यक्तियों तथा शहरी क्षेत्र से 262 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया। अब तक जिले में कुल 14831 व्यक्तियों को होमकोरोनटाइन किया गया है। आज आइसोलेसन वार्ड एवं मेडिकल कोरोनटाइन में 22 संदिग्ध मरीज भर्ती हुये। जिसमे 20 पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय एवं 02 सर सुन्दर लाल चिकित्सालय में भर्ती हुये। अब तक कुल 204 संदिग्ध व्यक्ति भर्ती हुये है। दोनो चिकित्सालयों से कुल 03 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये। अब तक कुल 150 व्यक्ति डिस्चार्ज हुये है। इन दोनों चिकित्सालयों में वर्तमान में 54 व्यक्ति भर्ती है।
उन्होंने बताया कि आज माइक्रोबायोलाजी विभाग (बी0एच0यू0) में 22 नये नमूने जांच के लिए भेजे गये। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय से आज 02 नये संदिग्ध मरीज तथा पं0 दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय से 20 नमूने जॉच के लिये भेजे गये। अब तक कुल 204 नमूना जांच के लिये भेजे गये हैंं। इन संदिग्ध व्यक्तियों में 05 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव थे, जिनमें से 01 अब निगेटिव हो गया है।
भविष्य की तैयारियों की दृष्टिगत मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के कोरोनटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसके लिये लक्ष्मणदास गेस्ट हाउस में 54 कमरें, तथा राही पर्यटक गृह परेठ कोठी वाराणसी के 25 कमरें आरक्षित किये गये है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं0 दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है। जिले के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओ0पी0डी0 संचालित की जा रही है।
वीरेंद्र दिनेश
वार्ता
image