Friday, Apr 26 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वेयरहाउसिंग और लाजिस्टिक्स को मिला उद्योग का दर्जा

लखनऊ 12 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने और उद्योगों एवं निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुये लाजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने का निर्णय किया है। सरकार का दावा है कि इससे इस क्षेत्र में इकाई और पार्क स्थापना की लागत में कमी आयेगी।
औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को कहा कि इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनायें है जिससे लाकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से लौटने वाले प्रवासी मजदूरों के लिये रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स सेक्टर को उद्योग का दर्जा मिलने से उत्तर प्रदेश जल्द ही इस क्षेत्र में निवेश का पंसदीदा स्थान बनेगा।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलाेक कुमार ने बताया कि इसके बाद उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स गतिविधियां अनुमन्य गतिविधि होगी। अब वेयरहाउसिंग और लाजिस्टिक्स इकाइयां औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को औद्योगिक गतिविधि के लिये आरक्षित क्षेत्रों के आवंटन और भूमि उपयोग के लिये औद्योगिक दर का डेढ गुना भुगतान करेंगी जो भूमि की लागत के रूप में इस सेक्टर में इकाइयों की स्थापना की मौजूदा लागत की तुलना में एक तिहाई हो जायेगा।
उन्होने उदाहरण देते हुये कहा कि मौजूदा में वेयरहाउसिंग और लाजिस्टिक्स क्षेत्र के लिये भूमि की लागत औसतन 40-60 हजार रूपये प्रति वर्गमी है जो इस प्रावधान के लागू होने के बाद लगभग 15-20 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर हो जायेगी।
इस संबंध में सरकार ने सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को अपने मास्टर प्लान और सुसंगत नियमों में संशोधन कर लागू करने के निर्देश दिये हैं। इस निर्णय से राज्य की विभिन्न परियोजनाओं जैसे जेवर हवाई अड्डा,अंतर्देशीय जलमार्ग , मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट एवं लाजिस्टिक्स हब आदि में निवेश तो आकर्षित होगा ही, राज्य में सुदृढ़ वेयरहाउसिंग और लाजिस्टिक्स सेक्टर राष्ट्रीय राजधानी के निकट स्थित होने से अद्वितीय लाभ तथा मौजूदा एवं निर्माणाधीन एक्सप्रेसके वेज के नेटवर्क का पूरक होगा जिससे राज्य और उत्तरी भारत में निर्मित माल के परिवहन और भंडारण क्षमताओं की बढोत्तरी का फायदा यहां स्थापित निर्माण इकाइयों को मिलेगा।
प्रदीप
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image