Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में प्रवासी मिला कोरोना संक्रमित

कुशीनगर 20 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मुंबई से लौटे एक और युवक के कोरोना संक्रमित के तौर पर पहचान होने के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद अब सात हो चुकी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कुबेरस्थान क्षेत्र में सखवनिया बुजुर्ग के शिवराजपुर टोला निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह पांच दिन पहले पडरौना नगर पालिका के कांटी गांव निवासी संक्रमित युवक के साथ मुंबई से ट्रक से लौटा था।
उन्होने बताया कि कांटी में युवक के संक्रमित मिलने के बाद उसके संपर्क में आए 35 लोगों के सैंपल कराकर जांच को भेजे गए थे। शिवराजपुर का युवक भी उसका रिश्तेदार है। मुंबई से ट्रक से आयी कुशीनगर के 35 लोगों टोली में वह भी शामिल था। शिवराजपुर को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। उसके परिजनों के सैंपल कराकर जांच को भेजे जाएंगे। यह जिले में कोरोना संक्रमण का सातवां केस है। अब कुल एक्टिव केस की संख्या चार हो गयी है। एक की मौत हो चुकी है जबकि दो ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
सं प्रदीप
वार्ता
image