Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:16 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


कुशीनगर में 103 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने से राहत

कुशीनगर, 28 मई(वार्ता)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 103 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
जिलाधिकारी भूपेन्द्र चौधरी ने गुरूवार को यहां बताया कि आज 103 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 1275 लोगों को सैंपल जांच के लिये भेजा गया था उसमें से 908 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 250 लाेगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में 290 बेड के तीन अस्थाई अस्पताल तैयार कर लिए गए हैं। कसया क्षेत्र में 100 बेड के एक अन्य एल-1 श्रेणी के अस्पताल बनाया गया है। इसके अलावा हॉटस्पॉट इलाकों में निरंतर सेनीटाइजेशन और सफाई कराई जा रही है।
सं भंडारी
वार्ता
image