Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बुलंदशहर में सात और कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 164

बुलंदशहर,04 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बृहस्पतिवार को सात और कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है ।
बाहर से आये कामगारों के बाद ग्रामीण इलाकों में कोराना पैर पसारने से जिला प्रशासन की पेशानी पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं, राहत की बात ये है की ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 96 से बढ़कर 101 हो गई है ।
सीएमओ डॉक्टर भावतोश शंखधर ने संक्रमितों की पुष्टि करते बताया की आज शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में सिकंदराबाद कस्बे से ,पांच डीबाई और बुलंदशहर ब्लॉक के एक-एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर संक्रमितों की संख्या 164 हो गई । जिले में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है । आज भी पांच मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है। अभी तक चार मरीजों की मौत भी हुई है।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी कोरोना के 59 एक्टिव मरीज है ,जिनका इलाज किया जा रहा है। हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बरती जा रही है। इन इलाकों में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है, जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रशासन की देखरेख में की जा रही है।
सं त्यागी
वार्ता
image