Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:43 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


इटावा में खनन माफियाओ का ट्रक निकलवा रहा दरोगा निलंबित

इटावा, 09 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे इटावा जिले के बढ़पुरा क्षेत्र की उदी चौकी इंचार्ज को माफियाओ से मिली भगत करके ट्रको को पास कराने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को बताया कि उदी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार फोन करके खनन माफियाओं से रोजाना ट्रक निकलवा रहे थे। बिना वैध कागज के दरोगा खनिज से भरे ट्रकों को पास करा रहा था और ओवरलोडिग को चेक नहीं कर रहा था। शिकायतें पाए जाने पर ने इन्हें निलंबित कर दिया ।
उन्होने बताया कि प्रदीप कुमार की कई शिकायतें पिछले दिनों से मिल रही थीं । प्रभारी निरीक्षक बढपुरा जीवाराम यादव ने आठ जून को इनको लेकर एक रिपोर्ट भी भेजी थी जिसमें बिना किसी प्रपत्र के सात और आठ जून को खनिज के ट्रकों को पास कराया गया। ओवरलोडिग एवं अवैध खनन की गाडियों को स्वयं जगह-जगह मौजूद रहकर एवं अप्रत्यक्ष रूप से फोन द्वारा खनन माफियाओं से कहकर निकलवाए जा रहे थे। उसे निलंबित कर पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया है।
श्री तोमर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओमवीर सिंह प्रदीप कुमार के आचरण को लेकर अलग से जांच कर रहे हैं।
सं दिनेश प्रदीप
वार्ता
image