Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:05 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोंडा में योगी ने ऐल्गिन चड़सड़ी बंधे का किया औचक निरीक्षण

गोंडा, 27 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोंडा के बांसगांव से सटकर बह रही घाघरा नदी पर बने ऐल्गिन-चड़सड़ी तटबंध का जल संरक्षण मंत्री महेंद्र सिंह के साथ औचक निरीक्षण किया।
श्री योगी दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जा रहे थे अचानक गोंडा में उतरकर घाघरा नदी पर बने ऐल्गिन-चड़सड़ी तटबंध पर पहुंच गये। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव व राहत के सख्त निर्देश दिये।
काबीना मंत्री महेंद्र सिंह नें निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि गों में कतई बंधे का धंधा नहीं होने दिया जायेगा । उन्होनें बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों के लोगों को आश्वस्त किया कि जिले में सरयू व घाघरा नदियों पर बने बंधों को कतई कटने नहीं दिया जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों नें बताया कि श्री योगी बलरामपुर के पुलिस लाइन मे हैलीकाप्टर से उतरकर विकास और कोविड 19 से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करेंगे। तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम कर रविवार को गोण्डा पहुंचेंगे। संभवतः अस्पताल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
सं भंडारी
वार्ता
image