Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बाराबंकी में घाघरा से सुरक्षा के लिये डेढ़ करोड़ मंजूर

लखनऊ, 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने बाराबंकी में घाघरा नदी की बाढ़ से सुरक्षा के लिये डेढ़ करोड़ की धनराशि मंजूर की है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि घाघरा नदी के दायें किनारे पर स्थित अलीनगर-रानेमऊ बंध पर स्पर निर्माण एवं बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए 150 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है जबकि सीतापुर में तहसील लहरपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ग्राम हरखीबेहड़ एवं अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा के लिये स्टड के निर्माण की परियोजना के अन्तर्गत 80 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।
इसके अलावा मिर्जापुर में ग्राम शिवपुर एवं गंगापुर के समीप गंगा नदी के दाहिने तट पर आबादी की सुरक्षा के लिए जियोबैग, स्लोप पिचिंग, जियोबैग लांचिंग एप्रन आदि के निर्माण के लिये 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुयी है वहीं शाहजहांपुर में रामगंगा नदी के दायें तट पर स्थित परौर, ककौरा तथा मंजा आदि गांवों की सुरक्षा और कटाव निरोधक कार्यों के लिये 80 लाख रुपये मंजूर किये गये है।
प्रदीप
वार्ता
image