Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सुल्तानपुर में अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति होगी जब्त

सुल्तानपुर, 02 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अब पुलिस अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करेगी।
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने गुरूवार को यहां बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक और कार्रवाई की योजना तैयार की गई है, जिसमें धमकी, वसूली, रंगदारी और लूट के जरिए बदमाशों द्वारा अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्राधिकारियों को ऐसे शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर और एनएससी की कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। इस अभियान के पहले चरण में सात अपराधी चिन्हित किए गए हैं। जिले के कुल 42 बदमाशों पर इस प्रकार की कार्रवाई होना संभावित है।
सं भंडारी
वार्ता
image