Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोण्डा में मालगाड़ी से सांड के टकराने पर उसके चार पहिये पटरी से उतरे

गोण्डा,19 जुलाई (वार्ता) पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोण्डा रेल प्रखंड पर बरुआ चक स्टेशन के पास सोनी गुमटी समपार फाटक पर गोरखपुर से गोण्डा आ रही मालगाड़ी के सामने गौवंश आ जाने से उसके चार पहिये पटरी से उतर गये,जिसे कई घंटे ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार नें रविवार को बताया कि गोरखपुर से चलकर गाेण्डा की ओर आ रही मालगाड़ी के सामने बरुआचक स्टेशन के निकट सोनी गुमटी रेलवे क्रासिंग पर अचानक एक सांड आ गया और उसकी मौके पर ही कटकर मृत्यु हो गयी। इस घटना में मालगाडी के अगले चार पहिये ट्रैक से उतर गये और बड़ा हादसा टल गया । हादसे के कारण कई घंटे तक गोरखपुर-गोण्डा रेल प्रखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा ।
उन्होनें बताया कि चालक द्वारा कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद रेलकर्मियों नें मौके पर पहुंचकर ट्रेन के पहियों को ट्रैक पर चढ़ाया। उसके बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
सं त्यागी
वार्ता
image