Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में डीएम-एसपी ने की घरों में रहने की अपील

औरैया, 21 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंगलवार को सड़क पर निकले और माइक की मदद से लोगों से घरों में रहने की अपील की।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बघाकटरा और नारायणपुर हॉटस्पॉट एरिया का औचक निरीक्षण किया और माइक व लॉउडस्पीकर की सहायता से लोगों को घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घरों के बाहर न निकलें, अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।
उन्होने सभी लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने व अपने हाथ पैरों को अच्छी तरह से साफ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने चेहरे को ढकने के लिए मास्क, रूमाल, गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग अवश्य करें। जिलाधिकारी ने लोगों को हैंड सैनिटाइजर के लाभों को बताते हुये सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। उनके द्वारा आरोग्य सेतु एप और आयुष कवच एप डाउनलोड करने के लिए अपील की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हॉटस्पॉट एरिया में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। जहां एक मरीज हो वहां पर 250 मीटर एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाये। यदि कहीं एक से ज्यादा मरीज हों वहां पर 500 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन व 250 मीटर एरिया को बफर जोन घोषित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक सुनीति ने थानाध्यक्ष औरैया कोतवाली को निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट एरिया में बेवजह किसी भी बाहरी व्यक्ति को अन्दर न आने दिया जाए और ना ही किसी को बाहर जाने दिया जाए। यदि कोई व्यक्ति निर्देशों का उल्लंघन करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये।
सं प्रदीप
वार्ता
image