Friday, Apr 26 2024 | Time 23:57 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपहृत छात्र के हत्यारों पर हो सकती है रासुका के तहत कार्रवाई

लखनऊ 27 जुलाई,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपहृत छात्र की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूख अपनाते हुये दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किये जाने के संकेत दिये है।
श्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध एनएसए लगाए जाने पर विचार करने तथा प्रकरण में पुलिस की जवाबदेही निर्धारित करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की और कहा कि सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवायी कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी।
गौरतलब है कि गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में बदमाशों ने एक परचून कारोबारी के 14 साल के बेटे का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी जिसका शव सोमवार शाम केवटिया टोला के पास से नाले से बरामद किया गया।
प्रदीप
वार्ता
image