Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मथुरा में शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक रहेंगे बंद

मथुरा, 05 अगस्त (वार्ता)उत्तर प्रदेश में मथुरा-वृन्दावन नगर क्षेत्र के सभी स्कूल कालेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 अगस्त तक बन्द रहेगें।
नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथुरा-वृन्दावन नगर क्षेत्र में सभी स्कूल कालेज, शैक्षणिक/प्रशिक्षण/ कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 अगस्त तक बन्द रहेगें। योग-संस्थानों और व्यायाम शालाओं को आज से खुलने की अनुमति है। इसके लिए केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय व्दारा सोशल डिस्टेन्सिंग सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की जायेगी।
मथुरा वृन्दावन नगर क्षेत्र के सभी बाजार सप्ताह में पांच दिन क्रमशः सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को प्रतिदिन सुबह नौ बजे से सायं शाम नौ बजें तक सुविधानुसार खोले जायेगें। शनिवार एवं रविवार को समस्त बाजार/दुकानें बन्द रहेंगी।
उन्होंने बताया कि केवल दूध, मक्खन, बे्रड, मिठाई एवं मेडिकल की दुकानें शनिवार व रविवार को सुबह सात बजे से 11.00 बजे तक एवं सांय पांच बजे से सायं आठ बजे तक खुलेगीं। समस्त औद्योगिक इकाई/कारखाने पर उपरोक्त प्रतिबन्ध लागू नही होगा। साथ ही इनमे सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चत करते हुए सभी औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प-डेस्क भी अनिवार्य रूप से स्थापित की जायेगी।
औद्योगिक प्रतिष्ठानों मे कार्य करने वाले कार्मिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराया जाना आवश्यक होगा। सभी आवश्यक सेवाएं यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुलें रहेगें एवं इन सेवाओं मे कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छताकर्मी व डोर-स्टेप डिलिवरी से जुडे व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबन्ध नही रहेगा। कोविड-19 की सुरक्षा के दृश्टिगत जनहित में मथुरा वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत समस्त शील्ड/प्रतिबन्धित क्षेत्रों में लाॅकडाउन सम्बन्धी आदेष/ निर्देषों का अनुपालन कराया जाना सुनिरिुचत किया जायेगां। कोविड-19 के बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना/सोशल डिस्टेन्सिंग (दो गज की दूरी) का अनिवार्य रूप से पालन किया जायेगा।
सं भंडारी
वार्ता
image