Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:44 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


रायबरेली में नहीं थम रहा कोरोना, 48 नये संक्रमित मिले,संख्या पहुंची 829

रायबरेली, 09 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 48 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर 829 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि 24 घण्टे में नए 48 कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में इनकी संख्या 829 हो गई है जबकि एक मरी की मौत भी हुई है। बताया गया कि मरने वाला 65 वर्षीय संक्रमित रायबरेली के महराजगंज का रहने वाला था। वह बाराबंकी के कोविड अस्पताल में भर्ती था। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वाले की संख्या 21 हो गई है। जिले में अभी कोरोना एक्टिवों की संख्या 311 है जबकि ठीक होने वालों की संख्या मामले 497 है।
उन्होंने बताया कि एल-1 के कई अस्पताल है जहां पर्याप्त संख्या में बेड है, जिसमे रेयान कोविड एल -1 अस्पताल में 220 बेड आरक्षित है जिसमे 116 कोरोना पोसिटिव मरीजो का इलाज चल रहा है, तथा संस्थागत कोरेन्टीन सेंटर एलपीएस में 10 लोग है व दयानंद पीजी कॉलेज बछरांवा में 3 लोग है। मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज में एल-2, 250 बेड का कोविड अस्पताल है जिसमे इलाज शुरू हो चुका है। आज मिले संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उनके आइसोलेशन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
सं त्यागी
वार्ता
image