Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:34 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


तीन लाख रुपये के लिए जला दिया परिवार,हत्यारोपी गिरफ्तार

आगरा 01 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में पुलिस ने तिहरे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करते एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शहर बोत्रे रोहन प्रमोद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि परचून दुकानदार रामवीर, उनकी पत्नी मीरा और बेटा बबलू के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी है वहीं एक सिपाही अनूप भी घायल हुआ है। दिल दहलाने वाले हत्याकाण्ड में कुल तीन लोग शामिल थे। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।
उन्होने बताया कि तिहरे हत्याकांड के पीछे तीन लाख रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नगला किशनलाल का सुभाष और एक वकील है। सुभाष ने परचून दुकानदार रामवीर को तीन लाख रुपये उधार दिए थे। काफी दिनों से सुभाष रुपये वापस मांग रहा था। रुपये नहीं मिलने पर उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रामवीर के पूरे परिवार की हत्या करने की योजना बनाई।
रविवार की रात सुभाष ने अपने भाई गजेंद्र और वकील के साथ वारदात को अंजाम दिया। गजेंद्र अभी फरार है। हत्या के बाद आरोपी रामवीर के घर से कुछ जेवरात और 80 हजार रुपए लूट ले गए थे।
एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले के खुलासे के लिए एसओजी और पांच टीम लगाई गई थीं। पड़ताल के दौरान ही मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड में शामिल दो आरोपी 80 फुटा रोड की तरफ जा रहे हैं जिन्हें रोकने की कोशिश की तो फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों आरोपियों को गोली लगी है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक पिस्टल, एक बाइक और एक बैग बरामद हुआ है।
सं प्रदीप
वार्ता
image