Friday, Apr 26 2024 | Time 11:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


अपराध-अलास्का गिरफ्तार दो अंतिम लखनऊ

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में हरिओम यादव ने बताया कि वर्ष 2000 में उसने गोसाईगंज चौराहे पर मिठाई की दुकान खोली थी लेकिन लाभ न/न होने के कारण उसे बंद कर दिया और उसके बाद वर्ष 2003 में सुपर पैथालाजी गोसांईगंज में 3500 रुपये प्रति माह की नौकरी कर ली। उसके बाद वर्ष 2010 में आईसीआई बैंक सिविल हास्पिटल लखनऊ में सेल्स एडवाइजर के पद पर काम किया। वर्ष 2016 में उसने नौकरी छोड कर अथर्व इन्फ्रा रियल स्टेट कम्पनी व किसानों की जमीन को कमीशन पर बेचने का काम शुरू किया और 2018 में उसने अपनी खुद की कम्पनियां अलास्का रियल स्टेट प्रा0लि0, अलास्का कमोडिटीज व अलास्का इंटर प्राइजेज के नाम से विभिन्न कम्पनियाॅ बनाई, इन
कम्पनियाें के आफिस गोसाईगंज लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई, व एफजेडई दुबई में खोले। इन कम्पनियों में इनवेस्ट करने पर
60 प्रतिशत वार्षिक की दर से लाभ देने का प्रलोभन देकर इन कम्पनियों में लगभग 60 करोड़ रूपये 2020 तक जमा कराये।
उन्होंने बताया कि 06 फरवरी 2019 में कृष्णानगर में पांच करोड़ रूपये (ब्लैक मनी) का पकडा गया था और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । चालीस दिन बाद जब जमानत पर छूट कर आया तो लोगो अपना रूपया वापस मांगने लगे और कम्पनी में इनवेस्ट करने वालों का औसत भी घटने लगा। इसी दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ईडी), इनकम टैक्स(आयकर विभाग) आदि विभागों द्वारा इसकी कम्पनियों की जाॅच की जाने लगी। उसने निवेशकों का रूपया वापस करना बन्द कर दिया था, जिस कारण महेश कुमार यादव जिन्होंने मेरी कम्पनी में 71.04 लाख का निवेश किया था, ने उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त सरफराज 60 लाख, मुशीर अहमद 45 लाख, अमित सिंह 35 लाख,
बीबी सिंह 48 लाख, आर बी 22 लाख, मनोज वर्मा 13 लाख, राज कुमार सिंह 12 लाख, कन्हैया लाल 10 लाख, सुरेश शर्मा 10 लाख, बाबू राम 09 लाख आदि लगभग 600 निवेशें ने निवेश किया था। उन्होंने बताया कि हरिओम यादव महीने में एक बार दुबई जाता था, जिससे निवेशकों को लगता था, कि कम्पनी का व्यापार दुबई में चल रहा है और लाभ का रूपया कम्पनी उनको समय पर देती रहेगी। निवेशक 60 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के प्रलोभन में आकर कम्पनी में पैसा जाम कराते थे। ठगी में मेरे उसके साथ प्रमुख रूप से ललित चौधरी, सुभाष चन्द्र यादव, शैलेन्द्र कश्ययप, राकेश कुमार यादव, अवधेश कुमार मिश्रा, नन्द किशोर यादव, गजल देव सिंह, सुरेन्द्र कुमार यादव, रूपाली गुप्ता, ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष वर्मा आदि शामिल थे।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जब इसका पांच करोड़ रूपया कृष्णानगर पुलिस द्वारा पकडा गया था तब पुलिस एवं प्रशासन को मैनेज करने के नाम पर संतोष मिश्रा कथित न्यूज चैनल का मालिक,(डायरेक्टर) को इसने 1.25 करोड़ रूपये दिया थे। संतोष मिश्रा अधिकारियों पर पत्रकारिता का रौब दिखाकर दलाली का काम करता था, यह पशुधन घोटाला करने वाले आशीष राय का भी शरणदाता था। हरिओम को गोसाईगंज थाने में दर्ज मामले में वहां दाखिल करा दिया। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
त्यागी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image