Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


हमीरपुर में पीआरडी जवानो को हफ्ते मे एक दिन सिखाया जायेगा शिष्टाचार

हमीरपुर, 29 सितम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शासन ने पीआरडी जवानो को सप्ताह में एक दिन सिर्फ 40 मिनट ब्लाक में रिफ्रेसर कोर्स यानी परेड कराये जाने का फैसला किया है जिसमें उन्हें शिष्टाचार के बारे में सिखाया जायेगा।
प्रभारी पीआरडी एवं युवा कल्याण अधिकारी विकास मिश्रा ने मंगलवार को यहां बताया कि शासन ने पहली मर्तवा पीआरडी जवानो की तरफ ध्यान दिया है। सरकारी विभाग में अनुबंद पर काम कर रहे इन कर्मियों ने खाकी वर्दी तो पहन रखी है लेकिन
शिष्टाचार का अभाव बराबर देखा जा रहा था।
उन्होंने बताया कि जिले में 309 पीआरडी जवान है जिसमे नब्बे फीसदी लोग सरकारी कार्यालयों में डियूटी कर रहे है। जब से शासन ने जवानों का मानदेय 250 से बढ़ाकर 375 रुपये कर दिया है तब से काफी लोग डियूटी में रूचि लेने लगे है।
शासन ने इसके लिये एक ब्लाक में तीन हजार रुपये बजट आवांटन किया है। इसी धनराशि से परेड के लिये साफ सफाई व चाय नाश्ता के लिये प्रबंध किया जायेगा।
सं भंडारी
वार्ता
image