Friday, Apr 26 2024 | Time 22:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


न्यायालय दूसरी लीड विवादित ढांचा फैसला तीन लखनऊ

आज फैसले के दिन 32 आरोपियों में से 26 ने अपनी उपस्थिति अदालत में दर्ज करायी थी हालांकि पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, डा मुरली मनोहर जोशी,उमा भारती,कल्याण सिंह,महंतनृत्य गोपाल दास और सतीश प्रधान अनुपस्थति रहे।
अदालत में हाजिरी लगाने वालों में मौजूदा सांसद बृज भूषण सिंह,साक्षी महाराज,लल्लू सिंह के अलावा पवन पांडे, आर एन श्रीवास्तव,राम विलास वेंदाती,चंपत राय,महंत धर्मदास,विनय कटियार,साध्वी ऋतम्भरा,प्रकाश शर्मा,विजय बहादुर सिंह,संतोष दुबे,गांधी यादव,रामजी गुप्ता,कमलेश त्रिपाठी,रामचरण खत्री,जय भगवान गोयल,ओम प्रकाश पांडेय, अमरनाथ गोयल,जय भान पावइया,विजय कुमार राय,नवीन भाई शुक्ला,आचार्य धर्मेन्द्र देव,सुधीर कुमार कक्कड़ और धमेन्द्र सिंह गुर्जर शामिल थे।
गौरतलब है कि लंबी सुनवाई के दौरान आचार्य गिरिराज किशोर,अशोक सिंहल,विष्णु हरि डालमिया,बैकुंठ लाल शर्मा,बाल ठाकरे,विनोद कुमार बास,राम नारायण दास,हरिगोविंद सिंह,लक्ष्मी नारायण दास,रमेश प्रताप सिंह,देवेन्द्र बहादुर राय,मोरेश्वर साबे,महामंडलेश्वर जगदीश मुनि,रामचन्द्र परमहंस दास और सतीश नागर की मृत्यु हो चुकी है।
पिछले 28 सालों के दौरान कई बार सुनवाई और जांच पटरी से उतरती दिखायी दी लेकिन पिछले महीने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसले के समय से आने की उम्मीद बंधी रही। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआई की विशेष अदालत 2017 के बाद से मामले की प्रतिदिन सुनवाई कर रही है। इस दौरान सभी आरोपियों के बयान दर्ज किये गये। कोरोना काल के चलते कई की सुनवाई वर्चुअल तरीके से हुयी।
बाबरी विध्वंस मामले के मुख्य आरोपियों में भाजपा के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी,भाजपा मार्गदर्शक मंडल के सदस्य डा मुरली मनोहर जोशी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती,पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह,मौजूदा सांसद साक्षी महाराज और बृजभूषण सिंह और पूर्व सांसद विनय कटियार शामिल थे।
प्रदीप
जारी वार्ता
image