Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:18 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बस्ती मे गर्भवती महिलाओ की कोरोना एंटीजन की जांच होगी

बस्ती 13 अक्टूबर (वार्ता) , उत्तर प्रदेश के बस्ती मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती महिलाओं की पैथॉलोजी जांच के साथ अब उनकी कोरोना की एंटीजन जांच तथा उनके साथ आये अभिभावको की भी जांच करायी जायेगी। अगर कोई गर्भवती पॉजिटिव निकलती है तो उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा। आधिकारिक सूत्रो ने मगंलवार को यहां कहा कि गर्भवती महिलाओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए विशेष उपाय किए जायेगे । हर माह की नौ तारीख को जिला महिला अस्पताल सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर पीएमएसएमए कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस दिन एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं का परीक्षण कर उनकी विभिन्न पैथॉलोजी जांच कराई जाती है। जांच में जो महिला एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) की पाई जाती हैं। उनकी अलग से सूची तैयार कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है ।
सूत्रो ने यह भी बताया कि गर्भवती व उनके साथ आने वाले सभी अभिभावक की अनिवार्य रूप से एंटीजन जांच कराई जायेगी ।
सं विनोद
वार्ता
image