Friday, Apr 26 2024 | Time 13:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


बांकेबिहारी मंदिर एक बार फिर बंद

मथुरा 18 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विश्व विख्यात बांकेबिहारी मन्दिर दो दिन खुलने के बाद एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिया गया है। मन्दिर को 17 और 18 अक्टूबर को खोला गया था।
मन्दिर के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने रविवार को बताया कि यह निर्णय मन्दिर के बाहर लगी श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए लिया गया है। मन्दिर के अन्दर कोविड-19 के नियमों को विधिवत लागू किया गया वहीं मन्दिर के बाहर भारी भीड़ के कारण नियमों का पालन कराना मुश्किल हो गया।
उन्होंने बताया कि मन्दिर प्रबंधन ने दर्शन के लिए एडवांस आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था शुरू की थी लेकिन अचानक आनलाइन पोर्टल पर अत्याधिक लोड बढ़ने के कारण तथा तकनीकी खराबी आने के कारण आनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वन में बाधा उत्पन्न हो गई जिससे मन्दिर के बाहर दो दिन तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मन्दिर प्रबंन्धन ने अब निश्चय किया है कि जब तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम के सुचारू रूप से संचालन और गड़बड़ी होने पर तुरन्त ही वैकल्पिक व्यवस्था चालू होने या अन्य कोई व्यवहारिक व्यवस्था, दर्शन की सुगम व्यवस्था, दर्शनार्थियों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नही बन जाती, मन्दिर बन्द रहेगा।
उन्होंने बताया कि व्यवस्थाएं पूरी हो जाने के बाद मन्दिर खुलने की तिथि की घोषणा की जाएगी।
प्रबंधक के अनुसार इस दौरान ठाकुर जी के अभिषेक, श्रंगार , भोग, पूजन आदि की व्यवस्था पूर्ववत संबंधित राजभोग सेवा अधिकारी/शयनभोग सेवा अधिकारी द्वारा पूर्ववत की जाएगी। नई व्यवस्था होने तक मन्दिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बन्द रहेगा तथा संबंधित राजभोग सेवा अधिकारी/शयनभोग सेवा अधिकारी, मन्दिर की ड्यूटी में लगे कर्मचारी, मन्दिर की मरम्मत आदि के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा मन्दिर प्रबंधन की सहमति से निर्धारित कर्मचारी ही मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image