Friday, Apr 26 2024 | Time 14:50 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में उपजिलाधिकारी ने 12 बीएलओ के निलंबन व सेवा समाप्ति को लिखा पत्र

औरैया, 19 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया की बिधूना तहसील के उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य शुरू न करने वाले 12 और बीएलओ के विरुद्ध निलंबन एवं सेवा समाप्ति के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा है।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण एक‌ अक्टूबर से 12 नवम्बर तक घर घर जाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने और घटाने के लिये नियुक्त 12 बीएलओ द्वारा अभी तक पुनरीक्षण कार्य शुरू नही किया गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित सामग्री न लिए जाने एवं बीएलओ ड्यूटी शुरू न करने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान ने उनके विरुद्ध संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर निलंबन की कार्रवाई के साथ सेवा समाप्त एवं रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को पत्र लिखा है।
उपजिलाधिकारी की इस कार्रवाई से लापरवाह बीएलओ में हडकंप मचा है। कार्रवाई होते ही ज्यादातर बीएलओ पुनरीक्षण से सम्बन्धित सामग्री लेने तहसील बीआरसी पहुँचे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बिमटामऊ में सहायक अध्यापिका ऊषा देवी, प्राथमिक विद्यालय सुभानपुर में सहायक अध्यापक प्रशांत कुमार, प्राथमिक विद्यालय मोहम्दाबाद में सहायक अध्यापक राज कुमार, अवन्तीबाई कन्या विद्यालय याकूबपुर में सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय मढहादासपुर में सहायक अध्यापक रजनीश कुमार, गाँधी इ०का० ऐरवा टिकटा में रोजगार सेवक विमल प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय दोबामाफी में बीएलओ रोजगार सेवक अनूप कुमार, जनता इ०का० बरौनाकलाँ में शिक्षक प्रतीक तिवारी, प्राथमिक विद्यालय नगला बांस में सहायक अध्यापिका बंदना, प्राथमिक विद्यालय बरौनाखुर्द में सहायक अध्यापक अरुण कुमार, किसान विद्यापीठ इ०का० दिलीपपुर में राजीव कुमार द्वारा अपना पुनरीक्षण कार्य शुरू न करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कर्तव्य का पालन न करने के आरोप में वेतन भोगी कर्मचारियों को निलंबित करने जबकि मानदेय कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने को कहा है।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व भी उपजिलाधिकारी द्वारा 24 से अधिक बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिये पत्र लिखा जा चुका है।
सं भंडारी
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image