Friday, Apr 26 2024 | Time 12:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह के सात सदस्य किए गिरफ्तार

प्रतापगढ़,07 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने एटीएम हैकर गिरोह की एक महिला समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न इलेक्ट्रानिक उपकरण, नकदी और अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर मिलने पर कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने कल शाम सगरा ढलान तिराहे से एटीएम हैकर गिरोह के सात सदस्यों रोहित कुमार,,अमित कुमार उर्फ अमृत,रवि कुमार,सुरेश चन्द्र,राजेश प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू,शालू उर्फ योगेश मिश्रा और बन्दना तिवारी पत्नी राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके चार साथी फरार हो गये है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एक लैपटाॅप, राइटर,18 एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल फोन, तीन चार पहिया वाहन और 76,100 रुपये की नगदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सदस्य एटीएम के माध्यम से फ्राड कर लोगो का पैसा निकालते हैं। गिरोह के सदस्यों भोले-भाले लोगों को झासे में लेकर उनके एटीएम/डेविड कार्ड हथिया कर फर्जी तरीके से उनका क्लोन तैयार कर उनके खातों से पैसा निकालने का काम करते हैं।
श्री आर्य ने बताया कि यह गिरोह ऐसे एटीएम बूथ की तलाश करते हैं जहां गार्ड नियुक्त न/न हो और वहां पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती है। गिरोह के सदस्य पैसा निकालने वालों के पीछे खड़े होकर उनकी मदद करने के नाम पर या किसी अन्य तरह से उनका एटीएम कार्ड हाथ में लेकर, पहले से अपने हाथ में छुपाये हुये मोनो डीएक्स-3 की मदद से उनके एटीएम कार्ड को स्कैन कर लेते हैं। उसकी दौरान गिरोह का सदस्य चोरी से कार्ड धारक का पिन कोड देख लेता है, मोनो डीएक्स-3 में कार्ड का डाटा स्वतः सुरक्षित हो जाता है। इसके बाद उस मोनो डीएक्स-3 मशीन से कार्ड के डेटा को लैपटाप मेंट्रान्सफर कर लेते हैं तथा यूएसबी मैग्नेटिक स्ट्रीप/रीडर/राइडर से कनेक्ट करके अपने पास के किसी भी कार्ड को स्वैप करके उस एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते है। इसके बाद पहले से देखे हुये पासवर्ड का प्रयोग करके किसी भी एटीएम बूथ में जाकर पैसा निकाल लेते हैं। बरामद गाड़ियों आदि के बारे में पूछने पर बताया कि लोगों के खातों से निकाले गये पैसों से ही खरीदी हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सं त्यागी
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image