Friday, Apr 26 2024 | Time 06:31 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पुलिस प्रशासन ने संगम में किया भूमि पूजन

प्रयगराज,16 नवम्बर (वार्ता) पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त: सलिला स्वरूप में प्रवाहित होने वाली सरस्वती के तट पर माघ मेला-2021 सकुशल सपन्न होने के लिए पुलिस प्रशासन ने साेमवार को संगम में भूमि पूजन किया।
संगम क्षेत्र के कालीमार्ग पर माघ मेला पुलिस आफिस और पुलिस लाइन के लिए विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर बडी संख्या में पुलिस अधिकारी और अखाड़ा परिषद के साधु संत उपस्थित रहे।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस बार अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला पुलिस और माघ मेला पुलिस मेला क्षेत्र की कड़ी चौकसी करेगी। उन्होने कहा कि कल्पवास करने आने वाले सभी लोग अपना कोविड़-19 टेस्ट कराकर ही मेला में प्रवेश करें। जिनका टेस्ट नहीं होगा उनका यहां पर कोविड़ टेस्ट कराया जाएगा।
उन्होने बताया कि सोमवार से मेला क्षेत्र में पुलिस विभाग अपने कार्य शुरू कर देगी। उन्होने कहा कि परंपरा के अनुसार मेले का आयोजन किया जायेगा। केवल समस्या है तो वह कोविड़-19 पर किस तरह से नियंत्रण किया जाए। व्यवस्था को लेकर जो भी बेहतर हो सकेगा पुलिस प्रशासन हर सार्थक प्रयास करेगा। गोताखोर, अग्निसुरक्षा, पुलिस सुरक्षा सभी प्रकार से पुलिस माघ मेले में पहुंचने वालों की सुरक्षा करेगी।
गौरतलब है कि संगम नगरी प्रयागराज में हर साल संगम की रेती पर लगने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक और अध्यात्मिक माघ मेले के आयोजन की तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं हालांकि कोविड के चलते इस बार माघ मेले का स्वरुप और क्षेत्रफल कम कर दिया गया है। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव की व्यवस्था करते हुए संगम की रेती पर माघ मेला बसाने की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। सामाजिक दूरी का पालन कराने के लिए संतों और कल्पवासियों के शिविरों को दूर.दूर बसाया जाएगा।
इस साल महामारी के कारण माघ मेले में धार्मिक संगठनों की संख्या कम होगी, केवल द्रष्टा कल्पवासी , जो एक महीने तक रहते हैं और ध्यान करते हैं और भक्तों का ही यहां स्वागत किया जाएगा। शासन द्वारा जारी कोविड़-19 की जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मेले में प्रवेश करेंगे।
माघ मेले का पहला स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति, दूसरा 28 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान, तीसरा स्नान 11 फरवरी. मौनी अमावस्या, चौथा 16 फरवरी बसंत पंचमी, पांचवां 27 फरवरी .माघी पूर्णिमा और अंतिम स्नान 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा।
दिनेेश प्रदीप
वार्ता
More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image