Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष ट्रेन 17 को दिल्ली से व 18 नवम्बर को सहरसा से चलेगी

गोरखपुर, 16 नवम्बर (वार्ता) रेलवे प्रशासन ने छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए दिल्ली-सहरसा के बीच पूजा विशेष गाड़ी 17 नवम्बर को दिल्ली से तथा 18 नवम्बर को सहरसा से एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04014 दिल्ली-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 17 नवम्बर को दिल्ली से 22.15 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली , मुरादाबाद , बरेली ,सीतापुर , गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी तथा खगड़िया से 18.42 बजे छूटकर दूसरे दिन 19.55 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
उन्हेंने बताया कि वापसी यात्रा में 04013 सहरसा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 19.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10,शयनयान श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे ।
उदय त्यागी
वार्ता
image