Friday, Apr 26 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


17 जिलो के मतदाता शिक्षक विधायक को चुनेगे

बस्ती 01 दिसम्बर (वार्ता) , गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक चुनाव के लिए आज 17 जिलो मे मतदान कड़े सुरक्षा प्रबन्धो के बीच कराया जा रहा है।
चुनाव मे 16 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।मतदान केन्द्रो पर कोविड-19 के नियमो का पालन कराया जा रहा है । 17 जिलो के 40 हजार 1 सौ 64 मतदाता शिक्षक द्वारा विधायक को चुना जायेगा।
आधिकारिक सूत्रो ने मंगलवार को यहां कहा है कि मतदान के लिए 198 केन्द्र बनाये गये है।मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी।
सूत्रो ने कहा कि बस्ती मे 19 सौ 98 मतदाता,संतकबीरनगर मे 15 सौ 2 मतदाता , सिद्धार्थनगर 13 सौ 75 मतदाता,गोरखपुर मे 6 हजार 1 सौ 70 मतदाता, महराजगंज मे 1 हजार 8 सौ 69 मतदाता , देवरिया मे 3 हजार 3 सौ 58 मतदाता , कुशीनगर मे 2 हजार 1 सौ 12 मतदाता , अमेठी मे 1 हजार 5 सौ 42 मतदाता , अयोध्या मे 2 हजार 9 सौ 62 मतदाता, बलरामपुर मे 1 हजार 1 सौ 31 मतदाता, बहराइच मे 1 हजार 8 सौ 92 मतदाता, गोंडा मे एक हजार 5 सौ 42 मतदाता, अंबेडकरनगर मे 1 हजार 8 सौ 23 मतदाता, आजमगढ़ मे 5 हजार 1 सौ 84 मतदाता, मऊ मे एक हजार 8 सौ 86 मतदाता, सुल्तानपुर मे 3 हजार 15 मतदाता, श्रावस्ती मे 8 सौ 21 मददाताओ द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग करके शिक्षक विधायक को चुनेगे।
मतगणना 3 दिसम्बर को होगी ।
सं विनोद
वार्ता
image