Friday, Apr 26 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र विधान परिषद की 11 सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 20.36 फीसदी मतदान

लखनऊ 01 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्नातक एवं शिक्षक कोटे की 11 सीटों के लिये जारी मतदान के शुरूआती चार घंटों में 20.36 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयाेग किया।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा स्नातक खंड में दोपहर 12 बजे तक 11.57 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड में 14.13,लखनऊ स्नातक खंड में 12.36,मेरठ स्नातक खंड में 13.30,वाराणसी स्नातक खंड में 12.72 फीसदी मतदान हुआ थ।
इसी तरह शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में आगरा में 28.32,बरेली-मुरादाबाद में 29.14, गोरखपुर फैजाबाद सीट में 29,लखनऊ में 23.70,मेरठ में 21.60 और वाराणसी खंड सीट पर 28.16 फीसदी मतदान हुआ था।
लखनऊ में मतदान से पहले लखनऊ के चारबाग में बड़ी मात्रा में फेंके मिले निर्वाचन कार्ड मिले। पैकेट पर हमीरपुर कलेक्ट्रेट का पता अंकित था। वहीं इंदिरा नगर के भूतनाथ स्थित गुरूकुल बूथ पर चुनाव में पर्ची बनाने को लेकर भाजपा बूथ कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।
राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने आज सबसे पहले एटा के जवाहर लाल नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अपने बेटे के साथ मतदान किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी स्नातक और शिक्षक एमएलसी की सभी सीटें जीतेगी।
इन 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ हालांकि पहले दो घंटे में मतदान की रफ्तार बेहद सुस्त रही। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
आगरा स्नातक खंड सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि इलाहाबाद झांसी स्नातक खंड सीट पर कुल 16,लखनऊ स्नातक खंड सीट पर 24,मेरठ स्नातक खंड सीट पर 30 और वाराणसी खंड स्नातक सीट पर कुल 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
शिक्षक खंड एमएलसी चुनाव में आगरा में 16,मुरादाबाद में 15, गोरखपुर फैजाबाद सीट में 16,लखनऊ में 11,मेरठ में 15 उम्मीदवार और वाराणसी खंड सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 प्रत्याशी तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 प्रत्याशी मैदान में हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान परिषद के इस निर्वाचन के लिए कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव को छोड़कर प्रदेश के सभी 72 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं।
प्रदीप
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image