Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:35 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


शासन की अनुमति के बाद ही दारूल उलूम देवबंद में शुरू हो पाएगा शैक्षणिक सत्र

सहारनपुर 20 दिसंबर (वार्ता) कोरोना संक्रमण के कारण विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम देवबंद का शिक्षण का कार्य नौ माह से बंद पड़ा है। उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं में शैक्षिक कार्य आरंभ किए जाने के कारण दारूल उलूम के प्रबंधकों को भी भरोसा है कि इस संस्था में भी शिक्षण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
दारूल उलूम देवबंद में करीब पांच हजार छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। देवबंद में दारूल उलूम नाम से दो संस्थाए संचालित हैं। दारूल उलूम वक्फ में करीब दो हजार छात्र पढ़ते हैं। मौलाना अब्दुल्ला जावेद ने बताया कि वक्फ दारूल उलूम में छात्रों को आन लाइन शिक्षा दी जा रही है और दारूल उलूम रजिस्टर्ड के नायब मोहत्मिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने बताया कि उनकी संस्था प्रशासन से अनुमति लेेने के बाद ही शैक्षिक कार्य शुरू करेगी।
सं प्रदीप
वार्ता
image