Friday, Apr 26 2024 | Time 08:36 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


योगी ने सुनी 200 फरियादियों की समस्या

गोरखपुर 03 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में 200 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
श्री योगी ने गोखनाथ मंदिर में दिनचर्या पूरी तरह से परंपरागत रही। वह पूजा-अर्चना के बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और वहां तड़के से मौजूद लगभग 200 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी। उन्होंने फरियादियों की समस्या समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही इस बावत अधिकारियों को निर्देश भी देते रहे।
श्री योगी सुबह साढ़े पांच बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की विधिवत पूरे विधि विधान से पूजा अर्चन की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आर्शीवाद लिया। बाद में वह गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़ चना खिलाया। इसके बाद वह करीब फरियादियों के बीच पहुंच गये । एक-एक कर फरियादी आते रहे। मुख्यमंत्री उनकी समस्यायें पूरी गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन देते रहे। यह सिलसिला करीब साढे आठ बजे तक चला।
मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व कल रात गोरखनाथ मन्दिर मे गोरखपुर महोत्सव,खिचडी मेला और विकास के सम्बन्धित बैठक मे निर्देश दिया कि जगल कौडिया-मोहद्दीपुर फोरलेन सडक का निर्माण कार्य 10 जनवरी तक पूर्ण किया जाये। सड़क पर स्ट्रीट लाईट लगाकर रोशषनी की व्यवस्था किया जाये।
उन्होने कहा कि खिचडी मेले से पूर्व मार्ग परिवर्तन वाले सडको को भी ठीक कर लिया जाये और मेले मे प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये, लोगो को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये जागरूक भी किया जाये, व्यापार मंडल के साथ भी बैठक करके उन्हे भी कागज के थैले आदि के प्रयोग करने के लिये अनुरोध किया जाये और क्षेत्र को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित किया जाये।
श्री योगी ने कहा कि पांच फरवरी को चौरीचौरा काण्ड का 100 वर्ष पूर्ण हो रहा है। इस परिपेक्ष्य मे चौरीचौरा में भव्य वर्चुअल कार्यक्रम के आयोजन की कार्य योजना बनाकर वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किया जाये। चौरी चौरा पर डाक टिकट भी जारी कराया जाये साथ ही बच्चो के कार्यक्रम लाईट एण्ड साउन्ड शो भी आयोजित किया जाये।
उन्होने चौरी चौरा स्मारक तक पहुचने के लिये मार्ग मे पड़ने वाले रेलवे फाटक पर रेलवे से बात कर अण्डरपास या ओवरब्रिज के निर्माण भी कराने का निदेश दिया। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान बताया कि आगामी 5 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का डाई रन गोरखपुर मे किया जायेगा और कोरोना का वैक्सीन मिलते ही शीघ्र ही वैक्सीनेशन भी आरंभ कर दिया जायेगा।
उदय प्रदीप
वार्ता
More News
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
image