Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:48 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


पीलीभीत में रिहायशी क्षेत्र में बाघ की दहशत

पीलीभीत 08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में रिहायशी क्षेत्र में एक बाघ के प्रवेश करने से दहशत का माहौल है।
माँधोटांडा क्षेत्र के शाहगढ़ बस्ती में रात के समय बाघ को देखने और उसे खदेड़ने के लिए कुछ ग्रामीण लामबंद हुए। झाड़ियों में बाघ दिखाई देते ही लोगों ने टॉर्च की तेज लाइट बाघ पर डाली। बाघ कुछ समय के लिए तो आक्रामक हुआ पर ग्रामीणों के शोरशराबे से हुजूम का अंदाजा लगा कर बैकफुट पर आ गया।
इसके बाद शाहगढ़ क्षेत्र में ही वह झाड़ियों के पीछे के खेतों की तरफ रवाना हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने शोर शराब करते हुए आसपास के लोगों को बताया कि सतर्कता बरतें और बिना वजह खेतों या रास्तों पर न निकले। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गयी जिसके बाद विभाग ने मॉनीटिरंग शुरू कर दी है।
सं प्रदीप
वार्ता
image