Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


55 लाख मीट्रिक टन का धान खरीद का लक्ष्य पूरा, खरीद अभी भी जारी

लखनऊ 08 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष निर्धारित क्रय लक्ष्य 55.00 लाख मीट्रिक टन से अधिक खरीद कर ली है। अब तक कुल 55.52 लाख मी टन धान की खरीद हो गयी है, जो कि लक्ष्य का 100.96 प्रतिशत है। 10377.76 करोड़ रूपये के मूल्य का धान खरीद कर 1062714 किसानों को मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत लाभन्वित किया गया है जबकि पिछले साल इसी अवधि में कुल 44.37 लाख मी टन की खरीद की गयी थी।
खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने शुक्रवार को बताया कि सरकार ने जारी धान क्रय नीति में इस वर्ष 4000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित किये गये थे, जिसके सापेक्ष खाद्य एवं रसद विभाग तथा विभिन्न क्रय एजेन्सियों के कुल 4451 क्रय केन्द्र स्थापित किये गये, जबकि गतवर्ष 3000 क्रय केन्द्र प्रस्तावित थे। इसके अतिरिक्त पंजीकृत सहकारी समितियों, मल्टी स्टेट को-आपरेटिव सोसाइटी, एफपीओ एवं एफपीसी के क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी खरीद की जा रही है। धान खरीद वर्ष 2020-21 में धान का समर्थन मूल्य धान काॅमन 1868 रूपये प्रति कुन्तल व ग्रेड-ए 1888 रूपये प्रति कुन्तल की निर्धारित दर से खरीद की जा रही है।
श्री चौहान ने बताया कि इस वर्ष खाद्य विभाग द्वारा 21.40 लाख मी टन (95.15 प्रतिशत),पीसीएफ 13.67 लाख मी टन (97.65 प्रतिशत), यूपीपीसीयू 9.12 लाख मीटन, (140.44 प्रतिशत), यूपीएसएस 1.39 लाख मीटन (139 प्रतिशत), एसएफसी 1.71 लाख मीटन (114.38 प्रतिशत), यूपी एग्रो 1.70 लाख मीटन (170 प्रतिशत), मण्डी परिषद् 1.03 लाख मीटन (103 प्रतिशत), नैफेड 2.66 लाख मीटन (133 प्रतिशत), एनसीसीएफ 1.93 लाख मीटन (77.40 प्रतिशत) तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 0.87 लाख मीटन (44 प्रतिशत) खरीद की गयी।
खाद्य आयुक्त ने बताया कि पश्चिमी उप्र में 1369 क्रय केन्द्रों पर 18.11 लाख मीटन के सापेक्ष 23.33 लाख मीटन की खरीद की गयी, जो कि लक्ष्य का 128.76 प्रतिशत है।
प्रदीप
वार्ता
image