Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:13 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश-योगी लोकार्पण दो अंतिम गोरखपुर

इस मौके पर श्री सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन व मार्गदर्शन में यह डिजिटल डायरी हर व्यक्ति को घर बैठे सुलभ होगी तथा न केवल इसको डिजिटल डायरी बना रहे है बल्कि इसको फोन में ऐप के रूप में भी तैयार कर रहे है ,जिससे कोई भी नागरिक इस ऐप को निशुल्क डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त कर सकता है, यह पहली बार पूरे देश में इस प्रकार का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि अभी तक सूचना डायरी पुस्तक के रूप मेें आती थी। इस वर्ष सूचना डायरी का डिजिटल संस्करण करते हुए सूचना डायरी-2021 का एप बनाया गया है, इस एप को प्ले स्टोर से अपने फोन पर इन्सटाॅल कर के शासन स्तर के समस्त अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकरों के नम्बर प्राप्त किये जा सकते है। इस एप मे सर्च का आप्शन भी होगा जिससे कोई भी नाम, पदनाम, दूरभाष आदि डालने पर उस व्यक्ति की समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। सूचना डायरी में दी जाने वाली समस्त सूचनाओं का त्रृटिरहित डिजिटल संस्करण किये जाने का भरसक प्रयास किया गया है। सूचना डायरी का यह डिजिटल रूप सभी के लिए अति उपयोगी सिद्ध होगा।
सूचना डायरी/निदर्शनी सूचना विभाग का एकमहत्वपूर्ण गौरवशालीएवं लोकप्रिय प्रकाशन है जिसके तहत संकलित की गयी समस्त सूचनाओं यथा-दूरभाष, मोबइल नम्बर,आवासीय पता, वेबसाइट आदि का समावेश किया जाता है और यह प्रकाशन सभी के लिए आसानी से उपलब्ध होता रहा है। सूचना डायरी जनहित में किया जाने वाला शासन का प्रकाशन है जो आमजन के लिए निःशुल्क उपलब्ध होता रहा हैं। जिसके द्वारा आम जनमानस अपने चुने हुए जन-प्रतिनिधियों के साथ ही साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण व उच्च पदो पर आसीन अधिकारीगणों एवं मीडिया प्रतिनिधियों (प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक) से आसानी से सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
डिजिटल डायरी ऐप के निर्माण में संयुक्त निदेशक हेमन्त सिंह, उप निदेशक कुमकुम शर्मा, उप निदेशक दिनेश सहगल, अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, अमित गुप्ता, शिल्पी, जयन्त ने कार्य किया है।
इस अवसर पर नगर विधायक डा0 राधा मोहन दास अग्रवाल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सूचना सलाहकार मुख्यमंत्री मृत्युंजय कुमार,मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर, जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पाण्डियन, जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी गण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।
उदय त्यागी
वार्ता
image