Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:32 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतियोगी परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण : मण्डलायुक्त

झांसी 01 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार की अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण झांसी मंडल में बसंत पंचमी से शुरू किये जाने की जानकारी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सोमवार को दी।
मण्डलायुक्त ने यहां आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समस्त मण्डल मुख्यालय पर 16 फरवरी बसंतपंचमी के दिन से सिविल सेवा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस आदि प्रतियोगी परीक्षा हेतु पूर्व प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसंतपंचमी के दिन ‘‘अभ्युदय योजना’’ का शुभारम्भ करेंगे, इसके लिये मण्डल स्तर पर शुरु होने वाले प्रशिक्षण हेतु राजकीय इण्टर कालेज को चयनित किया गया है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने बुन्देलखंड विश्वविद्यालय, बुन्देलखंड महाविद्यालय, विपिन बिहारी महाविद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पालीटेक्निक कालेज, राजकीय आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करते हुये प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सुविधाओं, छात्र-छात्राओं के आवागमन, पार्किंग सहित विभिन्न सुविधाओं के दृष्टिगत राजकीय इण्टर कालेज का चयन किया , जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं के लिये अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण कक्ष की व्यवस्था आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। राजकीय इण्टर कालेज में पुस्तकालय भी संचालित है, जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
बैठक में उप निदेशक समाज कल्याण एसएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि 500 परीक्षार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। बैठक में रजिस्ट्रार, बुन्देलखंड विश्वविद्यालय नारायण प्रसाद, बुन्देलखंड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ बाबूलाल तिवारी, विपिन बिहारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ डीके अग्रवाल, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार मौर्य, राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रो़ डॉ़ दिवसकांत समाधिया, राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के प्रधानाचार्य नवीन कुमार, राजकीय आईटीआई कालेज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्यारानी, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा दिनेश मोहन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल सिंह, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंशाराम, सहायक निदेशक सेवायोजन देवेश त्रिपाठी, जिला समाज अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सोनिया
वार्ता
image