Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तराखंड में आई आपदा से कानपुर हुआ चौकन्ना

कानपुर, 07 फरवरी (वार्ता) उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के मद्देनजर कानपुर में कानपुर में गंगा किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। बैराज के गेटों को खोल दिया है और कहा जा रहा है कि हर प्रकार से स्थिति सामान्य रहेगी।
सोमवार को आपदा से निपटने के लिए कानपुर सिंचाई विभाग के साथ जिलाधिकारी ने एक बैठक रखी है। बैठक में कानपुर में जलस्तर को सामान्य रखने के लिये तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा।
अधिशासी अभियंता बैराज निर्माण खण्ड 2 कानपुर जे.पी.सिंह ने बताया कि अलकनन्दा नदी में एक ग्लेशियर टूट कर गिरा है जिसमें उसमें निर्मित एक बांध टूट गया है। बांध टूटने से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया है और वह बढा हुआ जल स्तर हरिद्वार,नरोरा होते हुए कानपुर आ रहा है। हालांकि इसे कानपुर तक पहुंचने में आठ से 10 दिन लग सकते हैं। इसमे बहुत ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नही है क्योंकि इससे निपटने के लिये की जाने वाली तैयारियां कर ली गई है।
सं प्रदीप
वार्ता
image