Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


गोण्डा में 32 करोड़ की राजस्व चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा, 03 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी फर्मे बना कर 32 करोड़ जीएसटी चोरी करने वाले जालसाज गैंग का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं ।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय नें बुधवार को पत्रकारों को बताया कि जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर नें नगर कोतवाली मे जीएसटी चोरी को लेकर आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी थी जिसे संज्ञान मे लेकर पुलिस और टैक्स विभाग नें संयुक्त पड़ताल की ।
उन्होनें बताया कि इस सिलसिले मे प्रकाश मे आये व्यवसायी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया। श्री पाण्डेय नें बताया कि आरोपी अमित गैंग बनाकर फर्जी तरीके से प्रपत्रों के आधार पर यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों की 14 फर्मों की एलाट करायी गयी अलग अलग जीएसटी नम्बर पर व्यापार कर करीब 32 करोड़ का टैक्स चोरी कर विभाग को चूना लगा चुका हैं ।
श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रकरण मे अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं ।उन्होनें बताया कि मामले की जांच जारी हैं ।
सं प्रदीप
वार्ता
image