Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


फर्रूखाबाद में पुलिस का पैदल मार्च

फर्रूखाबाद 27 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में पंचायत चुनाव, शबे-ए-बरात और होलिकोत्सव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिये शनिवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जिले में पंचायत चुनावों एवं शब-ए-बरात एवं होलिका दहन को कोरोना को मद्देनजर रखते हुये शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पुलिस अधीक्षक ने देर शाम लालगेट से चौक बाजार, चौक से रेलवे रोड स्टेशन, चौक से लोहाई रोड, चौक से टाउनहाल के मध्य होलिकोत्सव की खरीद करने वाली भारी भीड़ के बीच पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया जिससे अराजक तत्व इधर से उधर खिसकते हुये गलियों में दिखाई दिये।
उन्होने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रंगों के इस त्योहार को परस्पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहकर शांति सदभाव के वातावरण में मनाये जाने की अपील की गई। इस मौके पर सीओ सिटी राजवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय, यातायात प्रभारी निरीक्षक देवेश पाल आदि पुलिस बल पैदल मार्च कर रहे थे।
सं प्रदीप
वार्ता
image