Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में होगा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव : जिलाधिकारी

औरैया, 27 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा ने कहा कि जिले में पंचायत चुनाव हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जायेंगे।
श्री वर्मा ने कहा कि जिले में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण की जा चुकी थीं। हाईकोर्ट के आदेश पर 2015 को आधार वर्ष मानते हुए आरक्षण सूची जारी की जा चुकी है। आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। जिले में हर हाल में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जायेगा।
उन्होने कहा कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार औरैया जिले में तीसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होगा, जिसके लिए 13 से 15 अप्रैल के बीच नामांकन पत्र दाखिल होंगे, 16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 18 अप्रैल को नामांकन वापसी के साथ चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा और 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 02 मई को जिले में निर्धारित किए गए 07 केन्द्रों पर होगी।
जिले में जिला पंचायत सदस्य के लिए 23 पदों, प्रधान के लिए 477 पदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 580 पदों एवं ग्राम पंचायतों ‌के सदस्य के 5909 पदों के लिए निर्वाचन होगा। उक्त पदों के लिए जिले में कुल 9,09,424 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिनमें 1,61,015 नये मतदाता हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे।
सं प्रदीप
वार्ता
image