Friday, Apr 26 2024 | Time 23:25 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


महामारी अधिनियम की अवधि 30 जून तक बढ़ी

लखनऊ 31 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम की अवधि 30 जून तक बढ़ा दी गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम एवं केन्द्रीय महामारी अधिनियम की समय सीमा 30 जून तक के लिये बढ़ा दी गयी है। पिछले साल वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण इस अधिनियम को आज यानी 31 मार्च तक के लिये लागू किया गया था लेकिन कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर इसकी अवधि बढायी गयी है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस बारे में अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
प्रदीप
वार्ता
image