Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी: चोरी छिपे अफीम उगाने वाले किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झांसी 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में खेत में अन्य फसलों के बीच अफीम की खेती करने वाले किसान के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के लहरगिर्द इलाके में किसान संतोष राजपूत के खेत में अन्य फसल के बीच अफीम की खेती की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इलाके का मुआयना किया । शक के दायरे मे आये पौधों की जांच के लिए नारकोटिक्स की टीम शुक्रवार को यहां पहुंची और जांच में पाया गया कि लिए गये सेंपल अफीम के ही हैं। इसके बाद किसान संतोष राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि बुधवार देर शाम अफीम की खेती किये जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया था और एसपी सिटी ने मौका मुआयना किया। इसके बाद तुरंत नारकोटिक्स विभाग को इसकी सूचना दी गयी। पंचायत चुनाव से कुछ समय पहले ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ जिले में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
सोनिया
वार्ता
image