Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:38 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


प्रतापगढ़ में भाजपा विधायक ने डीएम आफिस पर दिया धरना

प्रतापगढ़ 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने मतदाता सूची में अनियमितिता का आरोप लगाते हुये जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया।
श्री ओझा ने कहा कि पंचायत चुनाव में उनके क्षेत्र के कुछ लोगो का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इसके लिये उन्होने जिला प्रशासन को सूचित भी किया था मगर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। इसके विरोध में वह धरना देने आये है।
भाजपा विधायक ने एक और आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने उन्हें मारने की धमकी दी है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधायक धीरज ओझा के साथ किसी प्रकार का र्दुव्यवहार नहीं हुआ है। सम्मान पूर्वक उन्हें धरना स्थल से उनके आवास पर भेज दिया गया है।
उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव में वोटर लिस्ट में कुछ लोगो का छूट गया और वे मतदान से वंचित हो गए है और इस पर आपत्ति करने का समय निकल गया है।
सं प्रदीप
वार्ता
image