Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुरादाबाद में भी कोरोना कर्फ्यू

मुरादाबाद,09 अप्रैल (वार्ता)उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। फिलहाल इसकी अवधि 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रखी गई है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज हुई बैठक के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने लिया निर्णय लिया गया है। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 489 पहुंच गई है।इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने का भी फैसला लिया गया है। इसी सिलसिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण एक कलाकार को भैंसा लेकर 'यमराज' का रुप धारण कर मजबूरन मुरादाबाद की सडकों पर उतरना पड़ा।
कलाकार ने भैंसे सहित महानगर में काफी देर तक भ्रमण किया और लोगों से मास्क धारण करने के साथ ही हर जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की जोरदार अपील की।यमराज के रूप में तैयार एक स्थानीय कलाकार ने हाथ में माइक ले रखा था। इसके साथ ही हाथ में प्ले कार्ड लिया था, जिस पर लिखा था कि धरती के वासियों हमारा वर्क लोड मत बढ़ाओ। मास्क लगाओ और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करो। वह लोगों के बीच में जाकर कोरोना वायरस महामारी के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा कर रहा था।
इसी दौरान वह लोगों को इसके कहर से बचने की भी अपील कर रहा था। उनसे लोगों ने मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया जा रहा है।
सं विनोद
वार्ता
image